नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम विभाग (Delhi Custom) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से एक विदेशी तस्कर को 7 करोड़ 36 लाख रुपए की होरइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जाम्बिया का रहने वाला बताया जा रहा है और वो जोहान्सबर्ग से दिल्ली पहुंचा था. संदेह होने पर कस्टम ने आरोपी तस्कर से पूछताछ की और उसे एक्स-रे के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा.
एक्स-रे में आरोपी के पेट में हल्के पीले रंग के कैप्सूल नजर आए. कैप्सूल को दवाई के जरिए डॉक्टरों ने निकाला. कैप्सूल की संख्या 106 थी, जिसमें पाउडर का वजन 1052 ग्राम था. पुलिस जांच में इस पाउडर की पहचान हेरोइन के रुप में हुई. पाउडर की कीमत कस्टम के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में सात करोड़ 36 लाख रुपए बताई जा रही है.
![delhi-custom-arrested-a-smuggler-with-heroin-worth-rs-7-crore-36-lakh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-delhicustomheroin-dl10005_07072021111600_0707f_1625636760_904.jpg)
जाम्बिया के रहने वाले इस विदेशी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, लोग बोले- केंद्र सरकार जिम्मेदार