ETV Bharat / state

फेसबुक फ्रेंड के झांसे में 3 नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर, लड़कों ने किया दुष्कर्म

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घर से लापता तीन नाबालिग लड़कियों को तलाश लिया है. ये लड़कियां फेसबुक पर मिले लड़कों के झांसे में आकर घर से भाग गईं थीं. इनके साथ लड़कों ने यौन शोषण भी किया था.

Delhi crime branch
दिल्ली क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन नाबालिग लड़कियों को तलाशा है, जो घर से लापता थीं. उनको ढूंढने पर पता चला कि लड़कियां फेसबुक पर मिले लड़कों के झांसे में घर से आ गई थीं. जिसके बाद उन लड़कों ने उनके साथ यौन शोषण किया. पुलिस के मुताबिक, दो नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम हुआ है. जिसके बाद कंझावला पुलिस ने रेप और पॉक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को क्राइम ब्रांच की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तलाशा है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने लड़कियों की बरामदगी की पुष्टि की है.

साउथ वेस्ट दिल्ली में तीन नाबालिग लड़कियां बरामद


गुरुवार सुबह लड़कियों को किया बरामद
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कंझावला पुलिस को लड़कियों के गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की देखरेख में एएसआई विनोद और कॉन्स्टेबल सुकन्या की टीम भी लगाई गई. पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि एक लड़की के फोन की कुछ देर के लिए मूवमेंट पहाड़गंज के आसपास की है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों से छानबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार तड़के सुबह लड़कियों को एक घर से बरामद किया गया. लड़कियां किराये पर रह रही थीं और जल्द ही दिल्ली से दूर जाना चाहती थीं. जिससे कोई उनको पहचान न सके.

ये भी पढ़ें- वाहन चलाते समय मानने होंगे ये 2 नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना



दिल्ली छोड़ने की नियत से गई थी रेलवे स्टेशन
लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों सहेलियां हैं और उनकी फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती हुई थी. उनसे मिलने के लिए लड़कियों ने घर छोड़ा था, लेकिन 2 लड़कों ने सोनीपत ले जाकर दो लड़कियों के साथ गलत काम किया. इसके बाद लड़कियों को कंझावला में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद लड़कियां दिल्ली छोड़ने की नियत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गईं. लेकिन ज्यादा पैसे न होने के कारण उन्होंने नबी करीम में किराए पर कमरा ले लिया. वह कुछ पैसे कमाकर दिल्ली छोड़ना चाह रही थी. फिलहाल, लोकल पुलिस लड़कों की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन नाबालिग लड़कियों को तलाशा है, जो घर से लापता थीं. उनको ढूंढने पर पता चला कि लड़कियां फेसबुक पर मिले लड़कों के झांसे में घर से आ गई थीं. जिसके बाद उन लड़कों ने उनके साथ यौन शोषण किया. पुलिस के मुताबिक, दो नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम हुआ है. जिसके बाद कंझावला पुलिस ने रेप और पॉक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को क्राइम ब्रांच की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तलाशा है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने लड़कियों की बरामदगी की पुष्टि की है.

साउथ वेस्ट दिल्ली में तीन नाबालिग लड़कियां बरामद


गुरुवार सुबह लड़कियों को किया बरामद
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कंझावला पुलिस को लड़कियों के गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की देखरेख में एएसआई विनोद और कॉन्स्टेबल सुकन्या की टीम भी लगाई गई. पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि एक लड़की के फोन की कुछ देर के लिए मूवमेंट पहाड़गंज के आसपास की है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों से छानबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार तड़के सुबह लड़कियों को एक घर से बरामद किया गया. लड़कियां किराये पर रह रही थीं और जल्द ही दिल्ली से दूर जाना चाहती थीं. जिससे कोई उनको पहचान न सके.

ये भी पढ़ें- वाहन चलाते समय मानने होंगे ये 2 नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना



दिल्ली छोड़ने की नियत से गई थी रेलवे स्टेशन
लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों सहेलियां हैं और उनकी फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती हुई थी. उनसे मिलने के लिए लड़कियों ने घर छोड़ा था, लेकिन 2 लड़कों ने सोनीपत ले जाकर दो लड़कियों के साथ गलत काम किया. इसके बाद लड़कियों को कंझावला में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद लड़कियां दिल्ली छोड़ने की नियत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गईं. लेकिन ज्यादा पैसे न होने के कारण उन्होंने नबी करीम में किराए पर कमरा ले लिया. वह कुछ पैसे कमाकर दिल्ली छोड़ना चाह रही थी. फिलहाल, लोकल पुलिस लड़कों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.