नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा अभी भी मंडरा रहा है, फिर भी लोग लापरवाही बरतते हुए सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहे हैं. इन्हीं लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली कैंट इलाके में ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के सीएमओ गुरुदेव सिंह सड़क पर लालबत्ती होते ही पहुंचे और मास्क न पहनने वालों को जागरूक किया.
500 रुपये का काटा चालान
दिल्ली में कोरोना बीमारी को हल्के में लोगो ने लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली कैंट की लाल बत्ती पर चेकिंग के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के सीएमओ गुरुदेव सिंह दिल्ली टैफिक पुलिस के साथ मिलकर बिना मास्क पहनने वाले लोगों की पहचान कर चालान काट रहे है. इस दौरान 500 रुपये का चालान काटा गया. दूसरी बार पकड़े जाने पर 1 हजार लोगों का चालान कटा है. इतना ही नहीं, उन्होंने पहले सड़क पर बिना मास्क वाले लोगों की फोटो खिंची और फिर चालान काटा.
मास्क ना पहनने वालों को कर रहे जागरूक
दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक गुरुदेव सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना महामारी को लोगों ने हल्के में लेना शुरू कर दिया है. जानलेवा बीमारी की अनदेखी करने लगे है. आज दिल्ली कैंट की किर्बी प्लेस की लाल बत्ती पर हर आने-जाने वाहनों की चेकिंग कर मास्क नहीं पहनने वालों का पहली बार 500 रुपये का चालान काट रहे है. साथ ही लाल बत्ती पर लोगों को मास्क पहने के लिए जागरूक कर रहे है.