नई दिल्ली: चोरी की वारदात पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. तमाम दावों के बावजूद चोरी थम नहीं रही है. गुरुवार तड़के 3 बजे टैगोर गार्डन में चोरों ने धावा बोल महज कुछ ही देर में आधा दर्जन कारों की बैटरी ले उड़े. हालांकि चोरी की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी की इस फुटेज को देखिए एक सफेद कार तड़के 3 बजे कॉलोनी में आती है. एक व्यक्ति मुंह ढककर उतरता है और एक कार का बोनेट खोल कर बैटरी निकालता है. इस बीच चोरों की कार थोड़ी आगे जाती है.
चोर फिर दूसरे कार का बोनेट खोल बैटरी चुराता है. ऐसे इन्होंने लगभग आधा दर्जन कारों से बैटरी चुरा ली. पीड़ित जब एफआईआर के लिए थाने गए तो पुलिस उन्हें ही डराने लगी. पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
पुलिस की नाक के नीचे हो रही वारदातें
स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी किस्म के युवक नशा करते हैं. हालत ये है कि पुलिस न ही उन्हें भगाती है और न ही इलाके में गश्त करती है.