ETV Bharat / state

विधायक वीरेन्द्र कादियान ने युवाओं को बांटी क्रिकेट किट - दिल्ली कैंट मेहरम नगर गांव युवा क्रिकेट

दिल्ली कैंट विधानसभा वार्ड 5 मेहरम गांव में खेल के मैदान में युवाओं को परेशानी हो रही थी. क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ियों ने दिल्ली कैन्ट विधायक वीरेंद्र कादियान को इससे अवगत कराया. आप विधायक ने मेहरम नगर गांव में जाकर युवाओं को क्रिकेट किट बांटी. इस दौरान वीरेंद्र कादियान ने खेल के मैदान में भी क्रिकेट खेलकर अपने हाथ आजमाए.

Delhi Cantt MLA Virendra Kadian distributed cricket kit to youth
क्रिकेट की किट बांटी
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट वार्ड 5 ईस्ट मेहराम नगर में गांव के युवाओं को क्रिकेट खेलने में बहुत परेशानी हो रही थी. युवा बैट और ग्लब्ज आदि से ही क्रिकेट खेल रहे थे. आप विधायक वीरेन्द्र कादियान ने खुद मैदान में उतरकर युवाओं की परेशानी को जाना.

क्रिकेट की किट बांटी

विधायक ने ईटीवी भारत को बताया कि मेहराम नगर गांव के युवाओं ने खेल में हो रही परेशानी से अवगत कराया था. आज युवाओं को परेशानी को देखते हुए गांव में क्रिकेट खेलने वालों को क्रिकेट किट बांटी है, जिससे युवकों को किसी भी खेल के प्रति जागरूकता आए.

खेल ही युवाओं को समाज में होने वाली बुराई से दूर रखता है. बच्चा गलत संगत में नहीं जाता है. अभी तो अपनी तरफ से खेल का सामान दिया गया है. आने वाले समय में जल्द ही दिल्ली सरकार से भी युवाओं को खेल का सामान दिलाने की योजना रहेगी.

वीरेन्द्र कादियान, आप विधायक

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के नजफगढ़ में देखा गया तेंदुआ, डर के साए में लोग


ईस्ट मेहराम नगर गांव के युवाओं में खुशी है. खेल में हो रही परेशानी आज दूर हुई. ललित कुमार, कुलदीप राणा कोच ने ETV भारत को बताया कि रविवार को युवा बोल कर गए थे. एक सप्ताह में ही युवाओं को क्रिकेट की किट बांटी है. युवा विधायक वीरेन्द्र कादियान का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने खेल के दौरान युवाओं की परेशानी को जाना.

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट वार्ड 5 ईस्ट मेहराम नगर में गांव के युवाओं को क्रिकेट खेलने में बहुत परेशानी हो रही थी. युवा बैट और ग्लब्ज आदि से ही क्रिकेट खेल रहे थे. आप विधायक वीरेन्द्र कादियान ने खुद मैदान में उतरकर युवाओं की परेशानी को जाना.

क्रिकेट की किट बांटी

विधायक ने ईटीवी भारत को बताया कि मेहराम नगर गांव के युवाओं ने खेल में हो रही परेशानी से अवगत कराया था. आज युवाओं को परेशानी को देखते हुए गांव में क्रिकेट खेलने वालों को क्रिकेट किट बांटी है, जिससे युवकों को किसी भी खेल के प्रति जागरूकता आए.

खेल ही युवाओं को समाज में होने वाली बुराई से दूर रखता है. बच्चा गलत संगत में नहीं जाता है. अभी तो अपनी तरफ से खेल का सामान दिया गया है. आने वाले समय में जल्द ही दिल्ली सरकार से भी युवाओं को खेल का सामान दिलाने की योजना रहेगी.

वीरेन्द्र कादियान, आप विधायक

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के नजफगढ़ में देखा गया तेंदुआ, डर के साए में लोग


ईस्ट मेहराम नगर गांव के युवाओं में खुशी है. खेल में हो रही परेशानी आज दूर हुई. ललित कुमार, कुलदीप राणा कोच ने ETV भारत को बताया कि रविवार को युवा बोल कर गए थे. एक सप्ताह में ही युवाओं को क्रिकेट की किट बांटी है. युवा विधायक वीरेन्द्र कादियान का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने खेल के दौरान युवाओं की परेशानी को जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.