नई दिल्ली: उत्तरी जिला के साइबर सेल थाना की पुलिस टीम ने ठगी करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पुणे के रहने वाले एक एनिमेशन आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली के एक बिजनेसमैन को पूजा और हवन सामग्री को कम रेट पर उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी किया करता था.
डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार आरोपी की पहचान पीयूष शर्मा के रूप में हुई है. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ सदर बाजार के होलसेलर ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने लगभग पौने 2 लाख रुपये की चीटिंग का आरोप लगाया था. साइबर सेल थाना के एसएचओ पवन तोमर की पुलिस टीम ने इस आरोपी को पुणे में रेड करके वहां से गिरफ्तार किया है.
कड़ी मशक्कत के बाद हुई गिरफ्तारी: शातिर ठग को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम को महाराष्ट्र में कई जगह पर, कई दिनों तक खाक छाननी पड़ी थी, तब जाकर यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है. अभी तक की पूछताछ में तीन और मामलों का पता चला है. ठगी के जिन 3 और मामलों का पुलिस को पता चला है उसके बारे में भी डिटेल खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस टीम द्वारा यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक कितने बिजनेसमैन को यह टारगेट कर चुका है.
ये भी पढ़ें: कमला मार्केट पुलिस ने नाबालिग का किया रेस्क्यू, मां की डांट से आहत थी लड़की
बता दें कि सदर बाजार के जिस होलसेलर के साथ इसने चीटिंग की वारदात को अंजाम दिया था, वह बड़े लेवल पर बिजनेस डील करता है. इन्होंने 1200 किलो पूजा की सामग्री का आर्डर दिया था, इसके लिए चीटर ने करीब पौने 2 लाख की चपत लगा दी थी. हालांकि जब बिजनेसमैन को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो फिर उसने साइबर थाने में चीटिंग का मामला दर्ज कराया. उसके बाद फिर मामले की छानबीन शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस सफलता हाथ लगी.
ये भी पढ़ें: Criminals fearless in Delhi: बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर युवक को मारी थी गोली, CCTV फुटेज आया सामने