नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जल्द ही फायर स्टेशन खुलने जा रहा है. एम्स देश का पहला ऐसा हॉस्पिटल होगा, जिसके पास अपना फायर स्टेशन होगा.
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल कुमार ने इसके लिए रजामंदी दे दी है. अब एम्स परिसर में फायर की गाड़ियां हमेशा मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं की वजह से एम्स काफी नुकसान हो चुका है. जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है.
रणदीप गुलेरिया ने कहा की कोरोना से लड़ाई अभी जारी है और आग की वजह से कोरोना की जांच भी प्रभावित हुई है. इससे पहले कई ब्लॉक तक बंद करने पड़ गए थे. वहीं लाखों का नुकसान हो चुका है. एम्स परिसर में फायर स्टेशन खोलने से आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा. साथ ही आसपास के पास के परिसर और अस्पताओं को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी.