नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने गैंगस्टर से इंस्पायर होकर पड़ोसी की हत्या करनी चाही, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और जेल चला गया. बदमाश जेल से छूट कर जब वापस आया तो पड़ोसी से फिर झगड़ा किया, लेकिन पुलिस ने फिर हत्या के प्रयास के मामले में उसे तिहाड़ जेल पहुंचा दिया. हालांकि वह इस बार जब जेल से बाहर निकला तो उसने ठान ली की इस बार पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए उसे निपटा ही दिया जाय, लेकिन इस बार AATS की टीम ने फिर से उस दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
दिल्ली AATS टीम की बड़ी कार्रवाई: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अवैध हथियार के साथ एक बदमाश द्वारका मोड़ के नवादा मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है. सूचना मिलते ही ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर दिनेश, हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह, परविंदर, राजेश इंद्र, वरुण राजवीर, कॉन्स्टेबल प्रवीण और अरविंद की टीम मौके पर पहुंचकर बदमाश को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पूछताछ में आरोपियों की पहचान परविंदर सिंह के रूप में हुई. उसने पुलिस को बताया कि वह गैंगस्टरों से काफी प्रभावित था. इससे पहले भी वह हत्या के प्रयास और लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने बताया कि उस मामले में वह जेल से जब बाहर आया तो उसका पड़ोसी से झगड़ा हो गया था, जिसमें उसके ऊपर हत्या के प्रयास का एफआईआर दर्ज हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार
जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने पड़ोसी को जान से मारने की पूरी प्लानिंग की. इसके लिए उसने मेवात इलाके में हथियारों की आपूर्ति करने वाले अजीत उर्फ खान से सम्पर्क किया और उससे हथियार खरीदे. हालांकि पुलिस टीम ने इसकी निशानदेही पर मथुरा से हथियार सप्लायर अजीत उर्फ खान को दबोच लिया. आरोपी खान मेवात क्षेत्र में बदमाशों को हथियार की आपूर्ति करता है. फिलहाल पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया है. वहीं परविंदर के ऊपर उत्तम नगर, बिंदापुर, बाबा हरिदासनगर और क्राइम ब्रांच थाना में पहले से आधा दर्जन मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ प्रदर्शन