ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस अब तक 13 से 14 लाख लोगों को खिला चुकी है खाना

डीसीपी ने बताया कि इस दौरान द्वारका पुलिस ने इन सभी 50 एनजीओ के मिलकर अब तक 13 से 14 लाख लोगों को खाना खिलाया है. उन्होंने बताया कि द्वारका में खाना वितरित करने के लिए द्वारका पुलिस ने ऐसे 29 स्पॉट बनाए है. जहां प्रवासी मजदूर और गरीब लोग रहते है.

author img

By

Published : May 19, 2020, 12:10 PM IST

police feeding poors in lockdown
द्वारका पुलिस लोगों को खिला चुकी है खाना

नई दिल्ली: उपनगरी द्वारका में लॉकडाउन के दौरान द्वारका पुलिस शुरू से ही जरूरतमंद लोगों की मदद और उन्हें खाना खिलाने का अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत द्वारका पुलिस कई एनजीओ के साथ मिलकर, अब तक लगभग 13 से 14 लाख लोगों को खाना खिला चुकी है. इस बात की जानकारी द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने दी.

द्वारका के डीसीपी ने दी जानकारी
जिले में 2 जगह आयोजित किया गया था कम्युनिटी किचन


डीसीपी ने हमारी टीम को दी जानकारी में बताया कि 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के तीनों चरणों में द्वारका पुलिस ने, जिले में 2 जगह कम्युनिटी किचन का आयोजन किया था. जिसमें से एक द्वारका डीसीपी ऑफिस और दूसरा नजफगढ़ पुलिस स्टेशन है. जिसमें लगभग 50 एनजीओ ने पुलिस से संपर्क कर, लगातार जरूरतमंदों को खाना खिलाए जा रहे अभियान में अपना योगदान दिया.


13-14 लाख लोगों को खिलाया खाना



डीसीपी ने बताया कि इस दौरान द्वारका पुलिस ने इन सभी 50 एनजीओ के मिलकर अब तक 13 से 14 लाख लोगों को खाना खिलाया है. उन्होंने बताया कि द्वारका में खाना वितरित करने के लिए द्वारका पुलिस ने ऐसे 29 स्पॉट बनाए है. जहां प्रवासी मजदूर और गरीब लोग रहते है. जिनमें एल एंड टी कंस्ट्रक्शन साइट, भरत विहार, लेबर कॉलोनी और बुद्ध विहार जैसे जगहें शामिल है.


डीसीपी ने एनजीओ को किया धन्यवाद


इसके अलावा डीसीपी एंटो अल्फोंस ने ईटीवी भारत के माध्यम से द्वारका पुलिस का सहयोग करने वाले सभी 50 एनजीओ को धन्यवाद किया. जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया है.

नई दिल्ली: उपनगरी द्वारका में लॉकडाउन के दौरान द्वारका पुलिस शुरू से ही जरूरतमंद लोगों की मदद और उन्हें खाना खिलाने का अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत द्वारका पुलिस कई एनजीओ के साथ मिलकर, अब तक लगभग 13 से 14 लाख लोगों को खाना खिला चुकी है. इस बात की जानकारी द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने दी.

द्वारका के डीसीपी ने दी जानकारी
जिले में 2 जगह आयोजित किया गया था कम्युनिटी किचन


डीसीपी ने हमारी टीम को दी जानकारी में बताया कि 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के तीनों चरणों में द्वारका पुलिस ने, जिले में 2 जगह कम्युनिटी किचन का आयोजन किया था. जिसमें से एक द्वारका डीसीपी ऑफिस और दूसरा नजफगढ़ पुलिस स्टेशन है. जिसमें लगभग 50 एनजीओ ने पुलिस से संपर्क कर, लगातार जरूरतमंदों को खाना खिलाए जा रहे अभियान में अपना योगदान दिया.


13-14 लाख लोगों को खिलाया खाना



डीसीपी ने बताया कि इस दौरान द्वारका पुलिस ने इन सभी 50 एनजीओ के मिलकर अब तक 13 से 14 लाख लोगों को खाना खिलाया है. उन्होंने बताया कि द्वारका में खाना वितरित करने के लिए द्वारका पुलिस ने ऐसे 29 स्पॉट बनाए है. जहां प्रवासी मजदूर और गरीब लोग रहते है. जिनमें एल एंड टी कंस्ट्रक्शन साइट, भरत विहार, लेबर कॉलोनी और बुद्ध विहार जैसे जगहें शामिल है.


डीसीपी ने एनजीओ को किया धन्यवाद


इसके अलावा डीसीपी एंटो अल्फोंस ने ईटीवी भारत के माध्यम से द्वारका पुलिस का सहयोग करने वाले सभी 50 एनजीओ को धन्यवाद किया. जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.