नई दिल्ली: लॉकडाउन के इतने दिन बाद भी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. यह नजारा डाबड़ी थाना इलाके का है. जहां डाबड़ी थाने के एसएचओ हेमंत कुमार शाम के समय भी लोगों को लॉकडाउन के बढ़ने को लेकर और लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी छूट नहीं मिलने को लेकर जागरूक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मौजूदा हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
जरूरी काम होने पर ही निकले बाहर
डाबड़ी एसएसओ ने अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को लॉकडाउन बढ़ने को लेकर बताते हुए ये निर्देश दिए की जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर आए और घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाए.
दुकानदारों को दुकान न खोलने के लिए भी समझाया
इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों को भी समझाया कि वह लोग चोरी छुपके भी अपनी दुकान ना खोलें. क्योंकि, उनका ऐसा करने से सामान खरीदने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. जिससे वायरस फैलने का खतरा पैदा हो जाता है.
अपने क्षेत्र को सुरक्षित रख रही पुलिस
लोगों को समझाते हुए उन्होंने यह भी बताया कि हर थाने के पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ताकि उनके क्षेत्र में रह रहे लोग सुरक्षित रह सकें.
एसएचओ हेमंत कुमार ने लोगों को यह भी बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए हमें खुद की सुरक्षा करना आवश्यक है. ऐसा करने से हम खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही और अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे.