नई दिल्ली: डाबड़ी थाना से लापता हुई 16 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने कुछ ही घंटे में ढूंढकर सही सलामत उसे उसके घर पहुंचाया है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पुलिस को 23 फरवरी को इस नाबालिग के घर से लापता होने की सूचना मिली थी.
मुस्कान स्कीम के तहत कार्रवाई
डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में कार्रवाई करते हुए एएसआई झाबरमल और उनकी टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंक्वायरी की मदद से कुछ ही घंटे के अंदर लड़की को ढूंढ निकाला और उसके घर पहुंचा दिया. पुलिस के अनुसार, इस बच्ची को उसके परिवार से मिलाकर मुस्कान स्कीम के तहत डाबड़ी पुलिस एक और परिवार के चेहरे पर खुशी लाई है.
ये भी पढ़ें:-दावों से अलग है दंगा पीड़ितों का दर्द, सुनिए उनकी आपबीती