नई दिल्ली: डाबड़ी पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 3 लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, डाबड़ी एसएचओ की देखरेख मे डाबड़ी थाना की टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने इन तीनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर रहे व्यक्तियों की भी पहचान कर ली.
ये भी पढ़ें:-न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए छीना मोबाइल, पकड़े गए नाबालिग
बरामद हुए मोबाइल फोन निहाल विहार के रहने वाले श्याम, महावीर एंक्लेव के रहने वाले मनोज और बिंदापुर के रहने वाले दिलीप द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को नोटिस देकर उन्हें छोड़ दिया है. अब मोबाइल चुराने वाले असली चोरों की तलाश कर रही है.