नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होते ही पुलिस दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी हिदायतें दे रही है ताकि लोग लॉकडाउन के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना वायरस से बच सकें. इसी कड़ी में महावीर एन्क्लेव मार्केट दो थानों के इलाके में आती है. वहीं पालम एसएचओ के निर्देश पर पुलिस ने दुकानदारों और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों को हिदायत देते हुए एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया.
महावीर एन्क्लेव मार्केट डाबड़ी थाना और पालम थाने के इलाके में आती है. इस दौरान दुकानदारों और सदस्यों को दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग रखने और दुकानों को सैनेटाइज करने और एक बार में एक कस्टमर को हैंडल करने के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है ताकि दुकानदार और ग्राहक खुद को और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकें.
ऑड-ईवन से ही खुलेगी मार्केट
महावीर एन्क्लेव मार्केट एसोसिएशन के प्रधान संजय टीनू ने ईटीवी भारत को बताया मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी को दिल्ली पुलिस ने खास निर्देश दिए कि वह समय-समय पर मार्केट में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाते रहें और निगरानी करते रहें कि मार्केट में ऑड-ईवन नंबर देने की तैयारी की जा रही है. साथ ही सभी दुकानदारों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए बोला गया है. इस मींटिंग में उपप्रधान परुषोत्तम सिंगला, महासचिव मनीष मित्तल, कैशियर प्रदीप गुप्ता, चीफ पेटन अनिल चौधरी सहित दुकानदार शामिल हुए.