नई दिल्ली: लॉकडाउन की सख्ती के बीच भी शराब तस्करों के हौसले बूलंद नजर आ रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो लॉकडाउन के बीच बहुत से शराब तस्करी के मामले यहां से सामने आए हैं. इसी बीच डाबरी थाना की पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से अवैध शराब बरामद की गई.
अवैध पास दिखाने पर हुआ शक
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डाबरी थाना की पुलिस टीम पावरहाउस के पास पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसके शीशे काले थे. व्यक्ति के पास से जो मूवमेंट पास मिला वह वैलिड नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से शराब बरामद हुई.
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
जब व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसका भाई सचिन जांगड़ा जोकि आज जेल से छूट रहा था, यह उसी को लेने जा रहा था. और मिलने के बाद पार्टी करने के लिए शराब गाड़ी में रखी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने डाबरी थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर कई मामले दर्ज हैं, जिनकी छानबीन में पुलिस जुट गई हैं.