नई दिल्ली: त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने सोने की स्मगलिंग कर रहे 3 यात्रियों को पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 2 किलो 510 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को इन यात्रियों पर चेकिंग के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से 2 किलो 510 ग्राम सोना बरामद किया, जो इन्होंने पेस्ट फॉर्म में छुपा रखा था. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है.
सोने की तस्करी कर रहे तीनों यात्री गिरफ्तार
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि तीनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.