नई दिल्ली: आज किसान आंदोलन के दौरान रेल रोको अभियान को लेकर जहां एक तरफ जगह-जगह ट्रेनों को रोकी गई हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और हरियाणा के बीच बॉर्डर के पास स्थित शाहबाद मोहम्मदपुर स्टेशन पर अब भी फोर्स की तैनाती है.
बीएसएफ और सीआरपीएफ की कंपनी तैनात
यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की कंपनी भी तैनात है और उसके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की महिला बटालियन भी मौजूद है. पुलिस के जवान एक तरफ हथियार लेकर तैनात हैं, तो दूसरी तरफ डंडा भी लेकर ड्यूटी कर रहे हैं. मकसद सिर्फ यही है कि यहां पर कोई अप्रिय घटना न हो और सब कुछ शांति से निपट जाए.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: रेल रोको कार्यक्रम के तहत बंद पड़े मेट्रो स्टेशन दोबारा खुले
26 जनवरी को हो चुका है हिंसक प्रदर्शन
कृषि बिल को लेकर 26 नवम्बर से ही किसान आंदोलन चलाया जा रहा है. आज रेल रोको से पहले भारत बंद का भी एलान किया गया था और उससे पहले 26 जनवरी को दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन भी हो चुका है.