नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के मोहन गार्डन पुलिस स्टाफ ने पिकट चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम मनीष है जो कंझावला का रहने वाला है.
पिकेट चेकिंग के दौरान रोका
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि हेड कांस्टेबल सत्यवीर राठी और दिल्ली होमगार्ड के मार्शल बीर सिंह और पवन, नजफगढ़ रोड ककरोला गंदा नाला के पास पिकट चेकिंग कर रहे थे. तभी विपिन गार्डन की तरफ से आ रही एक बजाज बाइक को देखा, जिसके बाद उसे रोककर गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखाने को कहा.
शक होने पर पुलिस ने ली तलाशी
पुलिस की ओर से लाइसेंस और कागज दिखाने की बात को लेकर बदमाश आनाकानी करने लगा. जिसके बाद पुलिस को बदमाश पर शक हुआ और उन्होंने उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पहले भी जा चुका है जेल
पूछताछ में पता चला कि बदमाश पहले भी अटेम्प्ट टू मर्डर के केस में 5 साल की जेल काट कर आया है. वो ये पिस्टल, मुंडका थाने इलाके में रहने वाले अपने दोस्त सुनील राठी से लेकर आया है.