नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के नजफगढ़ थाने की पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से कारतूस भी बरामद किया है.
ये है मामला
पुलिस के अनुसार एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ नजफगढ़ सुनील कुमार की टीम को पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर ऑटो लिफ्टिंग के भी मामले पहले के चल रहे हैं. जो कार इसके पास से बरामद की गई है वह आरोपी ने सुभाष प्लेस इलाके से चुराई थी. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम सूरज है, जो सागरपुर का रहने वाला है इसकी गिरफ्तारी से सुभाष प्लेस थाने के मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर लिया है.
पुलिस के अनुसार इस बदमाश को उस समय पकड़ा गया जब नजफगढ़ थाने की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस टीम को देखकर जब यह भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस को शक हो गया. जब फिर इसकी तलाशी ली गई तो ऑटोमेटिक पिस्टल-कारतूस मिला.
ड्रग एडिक्ट है बदमाश
जिस गाड़ी से वह जा रहा था उस गाड़ी के कागजात चेक किये तो जांच में पता चला की वह सुभाष प्लेस थाना इलाके से चोरी की निकली. पकड़ा गया बदमाश गीतांजलि पार्क सागरपुर का रहने वाला निकला.पूछताछ में पता चला की यह ड्रग एडिक्ट है और ड्रग्स की आदत को पूरा करने के लिए यह चोरी की वारदात को अंजाम देता है. वारदात के लिए ही इसने पिस्टल साथ मे रखना शुरू कर दिया था.