नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांधी नगर थाना इलाके में प्रोटेक्शन मनी देने से इनकार करने पर एक शख्स की हत्या के मामले के फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान आबिद उर्फ काला के रूप में हुई है. ये गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है.
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, आरोपी ने 2017 में अपने साथी शाहिद के साथ मिलकर गांधी नगर इलाके में कृष्णा नगर के रहने वाले विनीत जैन के ऊपर फायरिंग कर दी थी, जिसमें उनके गले मे गोली लगी थी. घायल अवस्था मे उन्हें डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मेरठ, यूपी के रहने वाले शाहिद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आबिद उर्फ़ काला वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. फरार रहने की वजह से कोर्ट ने इसे भगौड़ा भी घोषित कर रखा था.
क्राइम ब्रांच ARSC पुलिस को भगौड़ों और वांटेड बदमाशों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसके लिए डीसीपी रोहित मीणा और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर के.के शर्मा के नेतृत्व में एसआई राहुल, हेड कॉन्स्टेबल सुनीत और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूत्रों से आबिद उर्फ कला के बारे में पता चला, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने छापा मार कर उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी से दो दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार
पूछताछ में उसने बताया कि वो मूलतः यूपी के हापुड़ का रहने वाला है और 2005 में दिल्ली आया था. इसके बाद वो लोनी में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा. शाहिद भी यूपी के मेरठ के रहने वाला था और उसका जानकर था.
शाहिद की मृतक विनीत से व्यक्तिगत रंजिश थी और वो उससे प्रोटेक्शन मनी लेना चाहता था, जिसमें नाकाम होने पर शाहिद ने उसकी हत्या की साजिश रची और फिर दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप