नई दिल्ली: कोरोना के खौफ के कारण हर कोई अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में आज आपको मिलाते हैं दिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर-6 के प्रहलादपुर गांव के ऐसे दो लोगों से जो जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं. प्रहलादपुर गांव में समाजसेवी सुभाष लोहिया और पूनम लोहिया अनलॉक में भी राशन की सरकारी दुकान पर राशनकार्ड धारकों को राशन दिलाने में मदद कर रहे हैं. दोनों ही पति-पत्नी है.
विधायक का मिल रहा सहयोग
समाजसेवी सुभाष लोहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल सरकार ने राशनकार्ड धारकों को फ्री राशन देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रहलादपुर गांव में राशन की सरकारी दुकान पर वे जनता की सहायता कर रहे हैं, जिससे कोई भी परिवार बिना राशन घर ना जाए. विधायक वीरेंद्र कादियान का सहयोग भी मिल रहा है. साथ ही वे जनता को सोशल डिस्टेंसिग के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं.
गांव में राशन की दो दुकानें
प्रहलादपुर गांव से समाजसेवी पूनम लोहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रहलादपुर गांव मे दो राशन की सरकारी दुकाने हैं. अनलॉक में जनता को राशन की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए वे आगे कदम बढ़ा कर सेवा कर रही है. दिल्ली सरकार का फ्री राशन हर जरूरतमंद लोगों को मिले इसे वे सुनिश्चित कर रही है.
दुकान में हो रहा नियमों का पालन
ईटीवी भारत ने इस दौरान गांव की राशन दुकान के राशन डीलर घनश्याम अग्रवाल से बातचीत की. उनका कहा है कि राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन वितरित किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की योजना के अनुसार, फ्री राशन दिया जा रहा है. हर कार्ड धारक को डबल राशन भी मिल रहा है. राशन बांटते वक्त ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज किया जा रहा है और कोरोना बचाव के सभी नियमों का दुकान में पालन किया जा रहा है.