नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना से बचाने की कवायद तेज हो गई है. दरअसल 500 से ऊपर जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
इसी बीच संकल्प फॉर खादी की तरफ से पुलिसकर्मियों को मास्क, जीरा ड्रिंक और एनर्जी कैप्सूल वितरित किए गए. ताकि पुलिस इन सभी वस्तुओं का इस्तेमाल कर खुद को कोरोना से बचा सके.
नई दिल्ली जिला के पुलिस अधिकारी ने बताया कि संकल्प फॉर खादी की तरफ से आए अभिषेक दुबे ने पुलिस की सुरक्षा के लिए 100 रियूसेबल मास्क, जीरा ड्रिंक और 25 पैकेट एनर्जी कैप्सूल वितरित किए.
अभिषेक दुबे ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस बिना अपनी जान की परवाह करते हुए लोगों की बहुत मदद कर रही है. ऐसे में पुलिस के कई कर्मचारी इस महामारी से पीड़ित भी हो चुके हैं. इसलिए दिल्ली पुलिसकर्मियों की मदद करने के लिए उन्होंने यह सभी सामान दिल्ली पुलिस की सुरक्षा हेतु उन्हें वितरित किया है.
वही पुलिस अधिकारी ने भी यह सब सामान दिल्ली पुलिस को देने के लिए अभिषेक दुबे का धन्यवाद किया. इसके अलावा अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसे लोगों द्वारा की जा रही पुलिस की मदद से पुलिसकर्मियों का भी प्रोत्साहन बढ़ता है.