नई दिल्ली: नांगलोई विधानसभा के पश्चिम विहार इलाके में कॉलोनियों की सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. इनमें से जो सड़कें बनकर तैयार हुई है, उनका जायजा लेने नांगलोई विधानसभा से विधायक रघुविंदर शौकीन पश्चिम विहार पहुंचे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया धन्यवाद
इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार लगातार आम जनता की परेशानियों पर संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है. इसलिए वह इन सड़कों के निर्माण के लिए दिए गए फंड के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें:-नांगलोई: 10 साल से खुला नाला बन रहा परेशानी, 'नेता जी' नहीं ले रहे सुध
उनके अनुसार, इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी और बेहतर सड़कें होने से वाहनचालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी नहीं होगा.