नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में काफी एहतियात बरती जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तेजी से सैनिटाइजेशन अभियान चल रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वसंत विहार के कुली कैंप स्थित दिल्ली सरकार के रैन बसेरा, बाल्मीकि मंदिर और पूरे इलाके को सेनेटाइज किया.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैनिटाइजेशन अभियान मंगलवार को दिल्ली के मुनिरका, आरके पुरम के सभी सेक्टरों से होते हुए वसंत विहार के कुली कैंप में चला. दिल्ली सरकार के रैन बसेरा को सेनेटाइज किया गया क्योंकि यहां तरह-तरह के लोग आते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. कुली कैंप मे रहने वाले लोगों ने ही इन कार्यकर्ताओं को खबर दी थी कि उनके इलाके को भी सेनेटाइज किया जाए क्योंकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी यहां सेनेटाइज करने के लिए नहीं आया. सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं की टीम यहां पहुंच गई और अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन करवाया. और लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक और सावधान भी किया.
अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन
कार्यकर्ता प्रतिदिन इलाके को चुनते हैं और फिर वहां सैनिटाइजेशन करवाते हैं. अगर किसी इलाके के लोग इनको कॉल कर सैनिटाइजेशन करवाने के लिए कहते है तो कार्यकर्ताओं की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर सैनिटाइजेशन करवाती है और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करती है.