नई दिल्ली: लॉकडाउन से लेकर अनलॉक फेस-3 में कई राजनीतिक पार्टी के नेता और सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित जैतपुर पार्ट-2 वार्ड नंबर 98 एस में बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बिलाल अहमद ने शुक्रवार को राशन वितरण का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने जैतपुर पार्ट-2 के लोगों के बीच राशन बांटा. साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया.
बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बिलाल अहमद ने राशन वितरण के दौरान बताया कि कार्यक्रम के समय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. लोगों से अपील की गई कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बाहर से घर पहुंचने पर साबुन से हाथ जरूर धोएं.
स्वच्छता की भी की गई अपील
बिलाल अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि अभी मानसून का सीजन है, ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें, जिससे खतरनाक मच्छर ना पनप पाए. उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए.