नई दिल्लीः बुधवार को मुनिरका वार्ड के कांग्रेस के दो नेता भारत राठी और ऋषि सिंह राठी ने सेनेटाइजर मशीन को कंधें पर टांग कर इलाके के गलियों को सेनेटाइज किया. साथ ही पालम मार्ग पर स्थित बस स्टैंड में ऑटो और बसों को भी सैनिटाइज किया.
कांग्रेस नेता ने किया था आह्वान
बता दें कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनील चौधरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया था कि वो अपने-अपने इलाके में सेनेटाइज करें. साथ हीं सड़कों पर आकर ऑटो और बसों को भी सेनेटाइज करें. वहीं एक एक नारा भी दिया था कि 'कांग्रेस के सिपाही करेंगे कोरोना की धुलाई'.
उसके बाद से ही कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस काम मे लग गए हैं. वैसे तो मुनिरका वार्ड के दोनों कांग्रेसी नेता कोरोना की जंग में शुरुआत से ही लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. जब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आदेश हुआ, तो ये खुद ही सेनेटाइज मशीन लेकर निकल पड़े.