ETV Bharat / state

दिल्ली कैंट: कांग्रेस पार्षद ने नारायणा सीबी कॉलोनी में पानी के टैंक का उद्घाटन किया

दिल्ली बोर्ड के वार्डों में उद्घाटनों का दौर शुरू हो गया है. 11 फरवरी के आस-पास बोर्ड के पार्षदों का समय खत्म हो जाएगा. जल्द से जल्द पार्षद अपने विकास कार्य खत्म करना चाहते हैं. वार्ड एक के कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने नारायणा सीबी कॉलोनी में 50 लाख की लागत से बनने वाले 50 हजार गैलन के पानी टैंक काउद्घाटन किया.

Congress councilor inaugurates water tank at Naraina CB Colony in Delhi Cantt
टैंक का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड एक मे नारायणा सीबी कॉलोनी में पानी की बहुत परेशानी हो रही थी. गर्मी के दौरान ज्यादा दिक्कत हो जाती थी. कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने ETV भारत को बताया कि 35 साल से आबादी बहुत कम थी, तब उसमें पानी की इतनी परेशानी नहीं होती थी. लोग मायापुरी, नारायणा में रोजगार के लिए आए. सीबी कॉलोनी में धीरे-धीरे वहीं पर रहना शुरू कर दिया. आज यहां पर 10 हजार वोटर हैं. कॉलोनी में 25 हजार की आबादी है.

नारायणा सीबी कॉलोनी में पानी के टैंक का उद्घाटन

कॉलोनी में 25 हजार परिवार को पानी मिलेगा

गर्मी के दौरान अब पानी की परेशानी बढ़ने लगी थी. दिल्ली कैंट बोर्ड में जनता की परेशानी को रखा गया था. अब 50 लाख की लागत से 50 हजार गैलन के पानी का टैंक बनकर तैयार होगा. जनता ने अपने हाथों से उद्घाटन किया है. नारायणा सीबी कॉलोनी में 25 हजार परिवार को पानी मिलेगा. आने वाली गर्मी के दौरान लोगों को पानी की परेशानी नहीं होगी.

अपने कार्यकाल में जनता के लिए बहुत कार्य कराए हैं. जनता बहुत खुश है. उनके कराए गए विकास कार्यों से जनता के बीच चुनावी वादे पूरे किए है.



जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया

वार्ड एक नारायणा सीबी कॉलोनी की जनता आज बहुत खुश है. अब गर्मी में पानी की परेशानी नहीं होगी. विनोद वशिष्ठ ने ETV भारत को बताया कि पार्षद तंवर ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों के द्वारा जनता की हर परेशानी को खत्म किया है. आज 50 हजार गैलन पानी के टैंक बनाने का उद्घाटन किया गया है. नारायणा सीबी कॉलोनी में अब पानी की ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:-BJP और AAP की कमियों को जनता के समक्ष उजगार करेगी कांग्रेस: चौधरी अनिल कुमार

अनिल तंवर ने बताया कि कांग्रेस पार्षद ने वार्ड एक की जनता के लिए बहुत काम किए हैं. कई साल तक विकास कार्यों की चर्चा की जाएगी, इसलिए लगातार संदीप तंवर जीत कर आ रहे है, 50 हजार गैलन पानी वाला टैंक जनता को मिल गया है. वार्ड एक में पानी की परेशानी नहीं होगी.

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड एक मे नारायणा सीबी कॉलोनी में पानी की बहुत परेशानी हो रही थी. गर्मी के दौरान ज्यादा दिक्कत हो जाती थी. कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने ETV भारत को बताया कि 35 साल से आबादी बहुत कम थी, तब उसमें पानी की इतनी परेशानी नहीं होती थी. लोग मायापुरी, नारायणा में रोजगार के लिए आए. सीबी कॉलोनी में धीरे-धीरे वहीं पर रहना शुरू कर दिया. आज यहां पर 10 हजार वोटर हैं. कॉलोनी में 25 हजार की आबादी है.

नारायणा सीबी कॉलोनी में पानी के टैंक का उद्घाटन

कॉलोनी में 25 हजार परिवार को पानी मिलेगा

गर्मी के दौरान अब पानी की परेशानी बढ़ने लगी थी. दिल्ली कैंट बोर्ड में जनता की परेशानी को रखा गया था. अब 50 लाख की लागत से 50 हजार गैलन के पानी का टैंक बनकर तैयार होगा. जनता ने अपने हाथों से उद्घाटन किया है. नारायणा सीबी कॉलोनी में 25 हजार परिवार को पानी मिलेगा. आने वाली गर्मी के दौरान लोगों को पानी की परेशानी नहीं होगी.

अपने कार्यकाल में जनता के लिए बहुत कार्य कराए हैं. जनता बहुत खुश है. उनके कराए गए विकास कार्यों से जनता के बीच चुनावी वादे पूरे किए है.



जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया

वार्ड एक नारायणा सीबी कॉलोनी की जनता आज बहुत खुश है. अब गर्मी में पानी की परेशानी नहीं होगी. विनोद वशिष्ठ ने ETV भारत को बताया कि पार्षद तंवर ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों के द्वारा जनता की हर परेशानी को खत्म किया है. आज 50 हजार गैलन पानी के टैंक बनाने का उद्घाटन किया गया है. नारायणा सीबी कॉलोनी में अब पानी की ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:-BJP और AAP की कमियों को जनता के समक्ष उजगार करेगी कांग्रेस: चौधरी अनिल कुमार

अनिल तंवर ने बताया कि कांग्रेस पार्षद ने वार्ड एक की जनता के लिए बहुत काम किए हैं. कई साल तक विकास कार्यों की चर्चा की जाएगी, इसलिए लगातार संदीप तंवर जीत कर आ रहे है, 50 हजार गैलन पानी वाला टैंक जनता को मिल गया है. वार्ड एक में पानी की परेशानी नहीं होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.