नई दिल्ली: दिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड एक मे नारायणा सीबी कॉलोनी में पानी की बहुत परेशानी हो रही थी. गर्मी के दौरान ज्यादा दिक्कत हो जाती थी. कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने ETV भारत को बताया कि 35 साल से आबादी बहुत कम थी, तब उसमें पानी की इतनी परेशानी नहीं होती थी. लोग मायापुरी, नारायणा में रोजगार के लिए आए. सीबी कॉलोनी में धीरे-धीरे वहीं पर रहना शुरू कर दिया. आज यहां पर 10 हजार वोटर हैं. कॉलोनी में 25 हजार की आबादी है.
कॉलोनी में 25 हजार परिवार को पानी मिलेगा
गर्मी के दौरान अब पानी की परेशानी बढ़ने लगी थी. दिल्ली कैंट बोर्ड में जनता की परेशानी को रखा गया था. अब 50 लाख की लागत से 50 हजार गैलन के पानी का टैंक बनकर तैयार होगा. जनता ने अपने हाथों से उद्घाटन किया है. नारायणा सीबी कॉलोनी में 25 हजार परिवार को पानी मिलेगा. आने वाली गर्मी के दौरान लोगों को पानी की परेशानी नहीं होगी.
अपने कार्यकाल में जनता के लिए बहुत कार्य कराए हैं. जनता बहुत खुश है. उनके कराए गए विकास कार्यों से जनता के बीच चुनावी वादे पूरे किए है.
जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया
वार्ड एक नारायणा सीबी कॉलोनी की जनता आज बहुत खुश है. अब गर्मी में पानी की परेशानी नहीं होगी. विनोद वशिष्ठ ने ETV भारत को बताया कि पार्षद तंवर ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों के द्वारा जनता की हर परेशानी को खत्म किया है. आज 50 हजार गैलन पानी के टैंक बनाने का उद्घाटन किया गया है. नारायणा सीबी कॉलोनी में अब पानी की ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:-BJP और AAP की कमियों को जनता के समक्ष उजगार करेगी कांग्रेस: चौधरी अनिल कुमार
अनिल तंवर ने बताया कि कांग्रेस पार्षद ने वार्ड एक की जनता के लिए बहुत काम किए हैं. कई साल तक विकास कार्यों की चर्चा की जाएगी, इसलिए लगातार संदीप तंवर जीत कर आ रहे है, 50 हजार गैलन पानी वाला टैंक जनता को मिल गया है. वार्ड एक में पानी की परेशानी नहीं होगी.