नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर 2 दिन पहले एक चीनी महिला हवाई यात्री द्वारा बाथरूम के अंदर खुद का गला काटने के मामले (Chinese female air passenger attempted suicide) में पुलिस अभी कारणों का पता नहीं लगा पाई है. क्योंकि गला की सर्जरी होने के बावजूद महिला अभी बयान देने की हालत में नहीं है. पुलिस डॉक्टरों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. फिलहाल घायल महिला सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत में सुधार है.
दरअसल दो दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर चीनी की महिला यात्री द्वारा एयरपोर्ट पर खुदकुशी करने की कोशिश की गई. मिली जानकारी के अनुसार जब वह बहरीन से टर्मिनल-3 पहुंची थी. यहां से उन्हें आगे मलेशिया जाना था. इसी बीच उन्होंने टर्मिनल-3 के बाथरूम में जाकर किसी हथियार से अपना गला काटने की कोशिश की. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पुलिस मौके पहुंची और महिला को तुरन्त सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. अभी वह बयान देने की हालत में नहीं है. पुलिस ने इस मामले में चीनी एंबेसी को भी सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की मौत, ड्यूटी के दौरान बदमाश ने मारा था चाकू
मामला शुक्रवार तड़के का बताया जा रहा है, जब महिला गल्फ एयर की फ्लाइट नंबर जीएफ 132 से तड़के 3:05 पर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर उतरी थी. यहां से उसे कुआलामपुर जाने के लिए रात 11:10 बजे की मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 191 पकड़नी थी. इससे पहले जब वो टर्मिनल-3 में इंटरनेशनल जोन में थी. पता चला की इसी बीच में उससे संबंधित एयरलाइंस स्टाफ ने कुछ बात भी की थी. इसके कुछ देर बाद सुबह करीब 4:30 बजे वह यहां एक वॉशरूम में गई. थोड़ी देर बाद अंदर से एकदम से गिरने की आवाज आई. वहां मौजूद ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ की महिला कर्मचारी सफाई कर रही थी. उसने बाथरूम का गेट खटखटाया और इसी के साथ ही अपने अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एयरपोर्ट स्टाफ ने गेट खोलकर देखा तो अंदर खून से लथपथ चीनी महिला पड़ी हुई थी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी सर्जरी की गई है. अब हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की.
एयरपोर्ट पुलिस लगातार सफ़दरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों के संपर्क में है. जैसे ही डॉक्टरों के तरफ से संकेत मिलेगा कि वह महिला से बात कर सकती है. इसके बाद पुलिस पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिरकार उन्होंने इस हादसे को क्यों अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की मौत, ड्यूटी के दौरान बदमाश ने मारा था चाकू