नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद से जहां एक तरफ द्वारका पुलिस लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आज द्वारका डीसीपी ऑफिस के पुलिस स्टाफ द्वारा कम्युनिटी किचन का आयोजन किया. जहां जिले के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी आदि द्वारा सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया गया.
द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि डीसीपी ऑफिस के पुलिस स्टाफ द्वारा इस कम्युनिटी किचन का आयोजन किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस किचन में डीसीपी ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा ही खाना बनाया गया, जिसमें लगभग लोगों में वितरित किया गया.
एडिशनल डीसीपी के अनुसार द्वारका पुलिस लगातार ऐसे इलाकों में घूम घूम कर पेट्रोलिंग भी कर रही है और पता लगा रही है कि किन-किन इलाकों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने की आवश्यकता है? जिन्हें द्वारका पुलिस द्वारा खाना और राशन मुहैया कराया जाता है.