नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियन कस्टम की टीम ने संदिग्ध कोकीन की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. जिसकी कीमत 13 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नुरवी ने पकड़े गए कोकीन के बारे में आज जानकारी देते हुए बताया कि 9 फरवरी को टर्मिनल 3 के इंटरनेशनल अराईवल गेट नम्बर 11 के पास एक अन्क्लेम्ड पॉली बैग बरामद हुआ. जिसमें क्रीम कलर के 52 कैप्सूल्स पाये गए थे.
जांच के बाद कैप्सूल्स को कट को ओपन करने पर इसमें से संदिग्ध नार्कोटिक्स पदार्थ पाया गया. इसके संदिग्ध कोकीन होने का शक है। बरामद कुल संदिग्ध कोकीन का वजन 870 ग्राम है. जिसकी कीमत 13 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
कस्टम की टीम ने इस मामले में बरामद कोकीन को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर संदिग्ध यात्री की पहचान में लग गयी है. जो इसकी तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट तक लाया था.