नई दिल्ली: भारत सरकार के जरिए एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों के संचालन को शुरू करने के बाद एयरपोर्ट पर अब यात्रियों का आना-जाना फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीनों से बंद पड़े एयरपोर्ट की रौनक को बरकरार रखने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरपोर्ट के ऊपरी हिस्से की सफाई का काम जोरों-शोरों से कर रही है.
आप देख सकते हैं कि किस तरह ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर यात्रियों को धूप से बचाने के लिए लगे शेड की सफाई कर रहा है. ताकि पहले की तरह एयरपोर्ट बिल्डिंग पूरी तरह से शानदार और चमचमाती दिखें.
पहले भी हो रही थी सफाई
हालांकि, एयरपोर्ट के अंदर और बाहर हर हिस्से पर लॉकडाउन के दौरान भी साफ सफाई व सैनिटाइजेशन किया जा रहा था, ताकि एयरपोर्ट पर किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का खतरा ना फैल सके.
स्टाफ को दी गई थी छुट्टी
लॉकडाउन लागू होने के बाद से एयरपोर्ट के ज्यादातर स्टाफ को भी छुट्टी दे दी गई थी. जिसके कारण एयरपोर्ट पर लगे शेड के ऊपरी हिस्से की सफाई नहीं हो पाई थी.