नई दिल्ली: जहां एक तरफ कोरोना वायरस से देश के हजारों लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ सीआईएसएफ के जवानों के बीच भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. जिसके कारण सीआईएसएफ के जवान भी लगातार इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि ये संख्या काफी कम है. लेकिन फिर भी ये वायरस लगातार अपना विस्तार कर रहा है.
118 जवान हैं कोरोना पॉजिटिव
इसी को लेकर सीआईएसएफ ने संक्रमित जवानों की जानकारी साझा की है. जिसमें ये पता चला कि वर्तमान समय में भी सीआईएसएफ के 118 जवान कोरोना संक्रमित हैं. सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक ये वायरस लगातार लोगों के संपर्क में रहने से फैलता है.
वहीं लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस, सीआईएसएफ, कस्टम आदि सभी एजेंसियां कार्यरत हैं. जिसके कारण ये वायरस अब धीरे-धीरे देश के जवानों को भी अपने आगोश में ले रहा है. जिसका परिणाम ये है कि सीआईएसएफ के 118 जवान कोरोना संक्रमित हैं. वहीं 16 मई, दोपहर 12:00 बजे आई रिपोर्ट में सीआईएसएफ कर्मियों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 कोरोना पॉजिटिव मामले
सीआईएसएफ प्रवक्ता ने सीआईएसफ की ओर से जारी की गई जानकारी साझा की. जिसमें साफ तौर पर ये देखा जा सकता है कि लॉकडाउन के बाद भी पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं.
कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में सीआईएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित
इस डिटेल में देख सकते हैं कि GERSEL कोलकाता, मुंबई एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो जैसे जगहों ड्यूटी पर कर रहे सीआईएसएफ कर्मी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित हैं.