नई दिल्ली/मुंबई: सीआईएसएफ ने मुम्बई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 हवाई यात्रियों के पास से 5 करोड़ 60 लाख मूल्य का यूएस डॉलर बरामद किया है. जिसे दोनों तस्करी कर अद्दिस अबाबा ले जाने वाले थे. लेकिन इंटरनेशनल सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-बीआईएस मशीन ने दोनों के हैंड बैग में काफी मात्रा में फॉरेन करेंसी को डिटेक्ट कर लिया.
दिल्ली मुख्यालय से सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बीते 24 मई को मुम्बई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के इंटरनेशनल सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-बीआईएस मशीन से प्री-एमबारकेशन सिक्योरिटी चेक (PESC) के दौरान मुम्बई सीआईएसएफ कर्मी ने दो यात्रियों के हैंड बैग में काफी मात्रा में फॉरेन करेंसी को डिटेक्ट किया. इन यात्रियों की पहचान अहमद मोहम्मद इस्माइल हराज़ा और एसाम अली ओमर मोहम्मद के रूप में हुई. ये दोनों सूडान के रहने वाले हैं और फ्लाइट नम्बर ET-611 से अद्दिस अबाबा जाने वाले थे.
ये भी पढ़ें: CISF ने 15 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ दो यात्रियों को पकड़ा
सीआईएसएफ ने तुरंत इसकी जानकारी कस्टम अधिकारियों को देते हुए यात्रियों को डिपार्चर इम्मीग्रेशन के लिए जाने दिया और उन पर नजरें बनाये रखी. जिसके बाद कस्टम की टीम ने डिपार्चर इम्मीग्रेशन काउंटर के पास से दबोच लिया. उनके हैंड बैग की तलाशी में 7 लाख 24 हजार 700 यूएस डॉलर बरामद किया गया. जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 5 करोड़ 60 लाख रुपये हैं. कस्टम की टीम ने बरामद करेंसी को जब्त कर लिया और दोनों यात्रियों से पूछताछ में जुटी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप