नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं जरूरतमंदों की मदद में भी लगी हई हैं. इसी बीच छावला पुलिस टीम के जरिये लगातार जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना खिलाया जा रहा हैं, जिससे लॉकडाउन के बीच किसी व्यक्ति या परिवार को भूखा न रहना पड़े.
सोशल डिस्टेंस पर पूरा ध्यान
आप देख सकते हैं यह नजारा, जहां खाना लेने के लिए काफी दूर तक लोगों ने लाइन लगाई हुई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी खास ध्यान रखा जा रहा है, जिससे खाना लेते वक्त लोग एक ही जगह पर भीड़ ना लगाएं. इस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे को भी रोका जा सकता है.
रोजाना अलग वैरायटी का खाना
यह अभियान छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा के माध्यम से चलाया जा रहा है, जिसमे उनकी टीम रोजाना जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग वैरायटी का खाना जरूरतमंदों को बनाकर खिलाती है.
इस तरह छावला थाने की पुलिस लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी जरूरतमंद लोगों का ख्याल रख रही है, ताकि उन्हें राशन की कमी की वजह से भूख की समस्या से न जूझना पड़े और वह अपना पेट भर सके.