नई दिल्लीः चेन्नई कस्टम ने सोने की स्मगलिंग के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है. जिसमें कस्टम ने कुल 635 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 33 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार पहले मामले में चेन्नई कस्टम अधिकारियों ने कुवैत से आए एक यात्री को पकड़ा, जो वैसलीन की दो डिब्बियों में सोने के 16 कट पीस लेकर जा रहा था. जिसका वजन 365 ग्राम और कीमत 19 लाख 14000 रुपये है.
दूसरे यात्री से बरामद हुआ 270 ग्राम सोना
वहीं दूसरे मामले में चेन्नई कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को पकड़ा जो हेयर जैल की 9 ट्यूब में गोल्ड पेस्ट लेकर जा रहा था. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रेक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों ने कुल 270 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 14 लाख 16 हजार रुपये है.
कस्टम अधिकारियों ने दोनों मामलों में बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं अभी भी दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.