नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो अलग मामलों में सोने की स्मगलिंग करने के मामले में 2 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से 24 कैरेट का 842 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग 44.4 लाख रुपये बताई जा रही है.
बरामद हुआ 484 ग्राम सोना
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को पकड़ा. जो अपने रेक्टम में गोल्ड पेस्ट के 2 पैकेट छुपा कर ले जा रहा था. जिसमें से 484 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 25 लाख 50 हजार रुपए है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने यात्री को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
बरामद हुआ 18 लाख से ज्यादा का सोना
वहीं दूसरे मामले में भी कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को पकड़ा है. जिसके पास से अधिकारियों ने गोल्ड पेस्ट का एक पैकेट बरामद किया है. जो उसे अपने रेक्टम में छुपा कर ले जा रहा था. बरामद हुए सोने का वजन 358 ग्राम है और उसकी कीमत 18 लाख 90 हजार रूपये है. दोनों ही मामलों में कस्टम अधिकारी दोनों यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम अधिकारियों ने दोनों मामले में बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.