नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी आई है तो वहीं चालानों की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम हो गयी है. हालांकि रविवार को हुए चालानों की संख्या (action for corona guideline violation in delhi) की अपेक्षा कल हुए चालानों की संख्या थोड़ी ज्यादा रही.
मास्क के लिए 1099 चालान
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कल दिन भर में 1199 चालान किए गए हैं. इनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1099 चालान किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 100 चालान सोशल डिस्टेंस को लेकर भी किया गया है. क्योंकि कोविड से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है. वहीं पब्लिक गैदरिंग करने और यहां वहां थूकने के मामले में कल एक भी चालान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Excise Act: मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी झांसी से गिरफ्तार
अब तक काटे गए कुल चालान
पुलिस के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 14 जून तक मास्क न पहनने को लेकर 1 लाख 12 हजार 265 चालान किए जा चुके हैं. वहीं सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 19,153 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1532 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं, जबकि टोटल चालानों की संख्या 1 लाख 33 हजार 143 तक पहुंच गई है.