नई दिल्ली: निर्भया केस में आरोपी अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका पर फैसला आने से पहले द्वारका के अक्षरधाम अपार्टमेंट के लोगों ने कैंडल मार्च निकला. इस मार्च में द्वारका की कई सोसाइटी के लोगों ने एकजुट होकर निर्भया के इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने बताया की यह मार्च वो तब तक निकलते रहेंगे, जब तक निर्भया के गुनहगारों को फांसी नहीं दी जाती.
निर्भया के लिए इंसाफ की मांग
अक्षरधाम अपार्टमेंट की महासचिव ने बताया कि अक्षरधाम अपार्टमेंट ही नहीं उसके आसपास के अपार्टमेंट के लोग भी निर्भया के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने एक मुहिम शुरू की है जिसमें वह लोग तब तक कैंडल मार्च निकालते रहेंगे, जब तक निर्भया के गुनहगारों को फांसी ना हो जाए.
16 दिसंबर को शुरू की गयी थी मुहीम
वहीं रॉयल ग्रीन अपार्टमेंट के प्रमोद कुमार ने बताया कि यह कैंडल मार्च की मुहिम 16 दिसंबर को शुरू की गई थी. और वे लोग हर शाम निर्भया के इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकालते हैं.
7 साल बाद भी नहीं मिली सजा
अक्षरधाम अपार्टमेंट की मीना ने बताया कि 7 साल बाद जी निर्भया को इंसाफ नहीं मिला जिसके लिए उन्होंने कैंडल मार्च की इस मुहिम को शुरू किया है.