नई दिल्ली: कलीकट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री से 24 कैरेट का 500 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्री जेद्दाह से कलीकट आया था. इस यात्री के ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ.
कलीकट कस्टम ने 500 ग्राम सोने संग यात्री को किया अरेस्ट - delhi police
रविवार को कलीकट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री से 24 कैरेट का 500 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह यात्री जेद्दाह से कलीकट आया था और ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ.
500 ग्राम सोने के साथ यात्री को कस्टम ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: कलीकट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री से 24 कैरेट का 500 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्री जेद्दाह से कलीकट आया था. इस यात्री के ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ.