नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 14 में स्थित बौद्धिक संपदा भवन बस स्टैंड की हालत बहुत ही खराब हो गई है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, कि किस तरह बस स्टैंड की छत जंग की चपेट में आ गई है. जो कभी भी टूट कर यात्रियों के ऊपर गिर सकती है.
बता दें कि द्वारका और बाहरी दिल्ली में ऐसे कई बस स्टैंड है, जो काफी जर्जर हालत में पड़े हैं.
परिवहन मंत्री के दावे खोखले
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार उन्होंने दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को काफी अच्छा कर दिया है. राजधानी के बस स्टैंडों की ऐसी हालत देखकर लगता है कि यह सिर्फ उनके खोखले दावे है.
पेड़ों की आड़ में छुप रहे हैं बस स्टैंड
लोगों के अनुसार यह बस स्टैंड आसपास के पेड़ों के कारण उन से ढक गया है. जिसके चलते कई बार इलाके में आए नए लोगों को पता ही नहीं चलता की यहां एक बस स्टैंड भी है.
पुराने हो चुके हैं दिल्ली के कई बस स्टैंड
बता दें कि यह बस स्टैंड काफी पुराना हो चुका है. जिस पर उस बस स्टैंड पर रुकने वाली बसों के नंबर भी नहीं लिखे हैं. वहीं प्रशासन ने बस स्टैंड के साइड में बसों की संख्या दर्शाने के लिए एक छोटे से बोर्ड पर बसों के नंबर लिखकर टांग दिया है. जो आने जाने वाले यात्रियों को दिखता भी नहीं.