ETV Bharat / state

ड्रोन से भेजा गया साढ़े 3 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद, बीएसएफ ने किया जब्त - बीएसएफ के जवानों ने किया जब्त

राजस्थान के श्रीगंगानगर से बीएसएफ के जवानों ने साढ़े 3 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद (BSF seized more than three and half kg of drugs) किया है, जिसे तस्करों द्वारा ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार भेजा गया था.

BSF confiscated three and half kilograms of drugs
BSF confiscated three and half kilograms of drugs
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवानों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित अनूपगढ़ में वर्जित मादक पदार्थों के खेप की तस्करी को नाकाम करते हुए साढ़े 3 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसे तस्करों द्वारा ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार भेजा गया था.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार 1 और 2 अक्टूबर के बीच की रात अलर्ट बीएसएफ श्रीगंगानगर के जवानों को अनूपगढ़ के सामान्य क्षेत्र में उड़ने वाली किसी चीज की बजिंग साउंड सुनाई पड़ी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए बीएसएफ के जवानों ने कर उस ऑब्जेक्ट पर फायरिंग की. इस कारण ड्रोन में लटका बैग नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. इस घटना के बाद से इलाके में घेराबंदी कर दी गई. सुबह तलाशी पर पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक स्पोर्ट्स शॉप के बैग से मादक पदार्थों के 4 पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेट्स में कुल 3 किलो 700 ग्राम सफेद रंग का मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसे जब्त कर बीएसएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बीएसएफ के जवानों की सतर्कता की वजह से पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया.

ये भी पढ़ें:मेडिसिन फ्रॉम द स्काई : निजामाबाद से निर्मल तक दवाइयां भेजने का प्रयास सफल

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट के ेक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 4 किलो 970 ग्राम हेरोइन बरामद किया, जिसे तस्करी कर वो विदेश से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था. दिल्ली मुख्यालय के कस्टम प्रवता ने बताया कि रूट प्रोफाइलिंग के आधार पर मंबई पहुंचे हवाई यात्री को जांच के लिए रोका. उसके लगेज की तलाशी के दौरान खाली ट्रॉली बैग का वजन सामान्य से ज्यादा पाये जाने पर कस्टम की टीम ने जब ट्रॉली बैग को कट-ओपन किया, तो उसमें से ऑफ वाइट कलर का पदार्थ बरामद हुआ, जिसे ट्रॉली बैग के अंदर बनाये गए विशेष कैविटी में बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा कर रखा गया था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: बीएसएफ के जवानों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित अनूपगढ़ में वर्जित मादक पदार्थों के खेप की तस्करी को नाकाम करते हुए साढ़े 3 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसे तस्करों द्वारा ड्रोन की सहायता से पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार भेजा गया था.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार 1 और 2 अक्टूबर के बीच की रात अलर्ट बीएसएफ श्रीगंगानगर के जवानों को अनूपगढ़ के सामान्य क्षेत्र में उड़ने वाली किसी चीज की बजिंग साउंड सुनाई पड़ी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए बीएसएफ के जवानों ने कर उस ऑब्जेक्ट पर फायरिंग की. इस कारण ड्रोन में लटका बैग नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया. इस घटना के बाद से इलाके में घेराबंदी कर दी गई. सुबह तलाशी पर पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक स्पोर्ट्स शॉप के बैग से मादक पदार्थों के 4 पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेट्स में कुल 3 किलो 700 ग्राम सफेद रंग का मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसे जब्त कर बीएसएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बीएसएफ के जवानों की सतर्कता की वजह से पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया.

ये भी पढ़ें:मेडिसिन फ्रॉम द स्काई : निजामाबाद से निर्मल तक दवाइयां भेजने का प्रयास सफल

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट के ेक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 4 किलो 970 ग्राम हेरोइन बरामद किया, जिसे तस्करी कर वो विदेश से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था. दिल्ली मुख्यालय के कस्टम प्रवता ने बताया कि रूट प्रोफाइलिंग के आधार पर मंबई पहुंचे हवाई यात्री को जांच के लिए रोका. उसके लगेज की तलाशी के दौरान खाली ट्रॉली बैग का वजन सामान्य से ज्यादा पाये जाने पर कस्टम की टीम ने जब ट्रॉली बैग को कट-ओपन किया, तो उसमें से ऑफ वाइट कलर का पदार्थ बरामद हुआ, जिसे ट्रॉली बैग के अंदर बनाये गए विशेष कैविटी में बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा कर रखा गया था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.