नई दिल्ली: बीएसएफ की 192 वीं वाहिनी के जवानों ने अवैध तरीके से भारतीय बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. जिन्हें सद्भावना दिखाते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में 2 महिला और 1 पुरुष सहित 2 बच्चे शामिल हैं. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें सद्भावना के तहत बार्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- फर्जी पासपोर्ट मामले में बांग्लादेशी नागरिक दोषी करार, 12 अप्रैल को सजा का एलान
वहीं बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की 99 वीं वाहिनी के जवानों ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है. बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन्हें उस वक्त पकड़ा जब ये अवैध तरीके से बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रही थीं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट: 1 करोड़ 46 लाख के गोल्ड के साथ 2 उज्बेकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने उस वक़्त दोनो बांग्लादेशी महिला को पकड़ा जब वो नॉर्थ 24 परगना जिले के बॉर्डर आउट पोस्ट जीतपुर इलाके से अवैध तरीके से भारतीय सीमा पार कर बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थीं. बीएसएफ के अधिकारी उनसे पूछताछ करने में जुटे हुए हैं.