नई दिल्ली: ईद-उल-अज़हा के मौके पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर BSF ने पर्ट्रापोल, आईसीपी और अन्य सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयां बांटीं. साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. BSF के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों बॉर्डर गार्डिंग फोर्स में सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. दोनों सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में किया जाता है, जो सच्ची सहकारिता को दर्शाता है.
BSF की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों देशों के त्योहारों के अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने की दोनों सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से परंपरा रही है. ईद-अल–अजहा के त्योहार की शुभकामनाओं के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और कड़ी चौकसी बरत रहा है.
BSF की सतर्कता की वजह से लगातार घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं. BSF ने दावा किया है कि तस्करी और घुसपैठ के मामलों में लगातार गिरावटें आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी ईद उल-अज़हा की मुबारकबाद