नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम में 1500 अवैध शराब को बोतलों के साथ शराब तस्करी करने आए एक बूटलेगर को दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक होंडा सिटी कार को भी जप्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान निरंजन के रूप में की गई है और वह रंगपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुग्राम और बहादुरगढ़ सीमा पर शराब तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एसीपी सुरेंद्र यादव ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर संजय कुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी कार को पकड़ा गया.
कार की जांच करने पर उसमें 30 कार्टन अवैध शराब बरामद हुए. जिसमें शराब की 1500 क्वार्टर साइज की बोतलें मिली हैं. पूछताछ पर चालक की पहचान निरंजन के रूप में हुईस, जोकि रंगपुरी का रहने वाला बताया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप