नई दिल्ली: सेवा सप्ताह के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग इलाकों में काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधानसभा दिल्ली कैंट के वार्ड-2 रेलवे कॉलोनी में बीजेपी नेता मनीष सिंह और पार्षद रचना कादियान ने आम जनता को कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए मास्क ओर सेनेटाइजर वितरण किए.
साथ ही द्वारका विधानसभा डाबड़ी स्कूल में बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय सोंलकी ने पौधारोपण किया. वहीं पार्षद रेखा चौहान ने नैन स्कूल के एडमिशन के लिए टीचरों के साथ रैली निकाली.
कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक किया
दिल्ली कैंट विधानसभा वार्ड 2 रेलवे कॉलोनी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. बीजेपी पूर्व प्रत्याशी मनीष सिंह ने बताया कि कॉलोनी की जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क ओर सेनेटाइजर वितरण किए गए हैं. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन दिल्ली ही नहीं पूरा देश यादगार दिन के तौर पर मना रहा है.
लगातार आम जनता की अलग-अलग तरीके से जनसेवा
दिल्ली कैंट वार्ड-2 की बीजेपी पार्षद रचना कादियान ने बताया कि वो लगातार सेवा सप्ताह के दौरान वार्ड में जनसेवा करती आ रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज रेलवे कॉलोनी में कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर दिए गए हैं.
एडमिशन रैली निकाली
वहीं नजफगढ़ जिले के बीजेपी नवयुक्त अध्यक्ष विजय सोलंकी ने सेवा सप्ताह में द्वारका विधानसभा वार्ड-30 डाबड़ी निगम स्कूल में पौधे लगाए हैं. जिसे नई पीढ़ी को जानकारी मिले कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है.
पीएम मोदी को तोहफे के रूप में वार्ड-30 पार्षद रेखा चौहान ने वार्ड के निगम स्कूल के टीचरों के साथ मिलकर एमडिशन रैली निकाली. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के मौके पर टीचरों और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर बच्चों को निगम स्कूल में पढ़ाने के लिए परिजनों को प्रेरित किया गया.