नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 3 लोगों की पहचान कर नोटिस देकर छोड़ दिया है.
टेक्निकल सर्विलांस की ली गई मदद
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख मे एएसआई महिपाल, हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कांस्टेबल सुमित की टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने इन तीनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और इस्तेमाल कर रहे लोगों से बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ेंःबड़ा ऐलानः दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 18 फरवरी से होगी शुरू
नोटिस देकर छोड़ा
बरामद हुए मोबाइल फोन सुल्तानपुर के रहने वाले संदीप कुमार, महावीर एन्क्लेव के रहने वाले अभिनव प्रकाश और उत्तम नगर की रहने वाली निशा द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को नोटिस देकर छोड़ दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने यह मोबाइल फोन किससे खरीदे थे.