नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने 2 लोगों से मारपीट कर उनसे लूटपाट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गोलू उर्फ अकाश उर्फ अक्कू के रूप में हुई है.
8 फरवरी को दर्ज कराई गई थी शिकायत
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 8 फरवरी को पीड़ित विवेक राठौर द्वारा में शिकायत दर्ज कराई गई थी की चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने उनके और उनके दोस्त प्रवीण के साथ मारपीट कर उनकी सोने की चेन और प्रवीण का पर्स छीन लिया था.
पढ़ें- AAP में शामिल हुईं मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल, राघव चड्ढा ने किया स्वागत
3 टीम का किया गठन
मामले में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ने के लिए एसीपी डाबड़ी की देखरेख में 3 टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कांस्टेबल इंदर, मलकीत, सब इंस्पेक्टर जगदीश विकास एएसआई भीम कॉन्स्टेबल सुमित और एएसआई धर्मवीर, कॉन्स्टेबल दिनेश और हरभजन शामिल थे.
पुलिस को मिली थी सूचना
इन बदमाशों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम ने यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी की, तो वहीं दूसरी टीम दिल्ली के सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी इलाके में छापेमारी की. तीसरी टीम के कॉन्स्टेबल दिनेश को इन बदमाशों में शामिल एक बदमाश के बारे में सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ट्रैप लगाकर कल शाम इसे उत्तम नगर के भगवती गार्डन से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की साथियों की तलाश कर रही पुलिस
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में उसके साथी हनी उर्फ भटूरा, रोहित और आयुष तिवारी शामिल है और वह जानता है कि वह लोग कहां छुपे हुए हैं. पुलिस अब आरोपी गोलू की निशानदेही पर उसके बाकी साथियों की धरपकड़ में लगी हुई है ताकि पीड़ित और उसके दोस्त से छीना हुआ सामान वापस मिल सके और इन बदमाशों को सजा मिल सके