नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस अपने इलाके में अलर्ट है. खास करके ड्राइ डे को लेकर शराब तस्कर पहले से ही शराब तस्करी के धंधे में जुड़ जाते हैं. शराब इकट्ठा करके ड्राई डे के दिन ऊंची कीमत पर बेचते हैं. ऐसे ही एक मामले में बिंदापुर पुलिस ने 1800 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. शराब तस्करी के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामपाल के रूप में हुई है. वह करण विहार, आनंद विहार दिल्ली का रहने वाला है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि उसके कब्जे से अट्ठारह सौ क्वार्टर शराब बरामद किया गया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बिंदापुर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है. इसे एसीपी डाबड़ी रमन लांबा की देखरेख में एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक, सहायक सब इंस्पेक्टर अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल नवीन, हुकुम और कॉन्स्टेबल रवि की टीम ने इस शराब तस्कर को एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है.
ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच
जब कॉन्स्टेबल रवि को सूचना मिली कि एक कार में शराब तस्करी करने के लिए सेक्टर 3 के पास मच्छी मार्केट के समीप लाया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम वहां पर पहुंची, तो मौके पर कार नहीं मिली, लेकिन शराब की बोतलें मिल गई. पुलिस ने वहीं पर आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में उसकी पहचान रामपाल के रूप में हुई. जिस गाड़ी से अट्ठारह सौ क्वार्टर शराब की खेप लाकर रखा गया था, उस गाड़ी का पता पुलिस लगा रही है. बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास