नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान चोरों के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी की वारदात की खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर है.
डीसीपी के अनुसार बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल नरेश की टीम चोरी किए गए मोबाइल फोन को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया.
जेल से छूट कर आया था बाहर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था. इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता लगा कि यह पिछले साल दिसंबर में ही जेल से छूट कर आया था. इसके बाद पुलिस ने बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पर तीन मामले दर्ज
डीसीपी ने बताया कि इस पर बिंदापुर थाने में ही एक्साइज एक्ट और पोस्को एक्ट आदि के तहत तीन मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.