ETV Bharat / state

चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुआ बदमाश, 3 मामलों में था शामिल

author img

By

Published : May 20, 2020, 7:36 PM IST

लॉकडाउन के बीच हर दिन दिल्ली से चोरी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

bindapur police arrest stolen mobile receiver in delhi
चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान चोरों के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी की वारदात की खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर है.

चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुआ बदमाश
सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंचे

डीसीपी के अनुसार बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल नरेश की टीम चोरी किए गए मोबाइल फोन को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया.

जेल से छूट कर आया था बाहर

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था. इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता लगा कि यह पिछले साल दिसंबर में ही जेल से छूट कर आया था. इसके बाद पुलिस ने बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पर तीन मामले दर्ज

डीसीपी ने बताया कि इस पर बिंदापुर थाने में ही एक्साइज एक्ट और पोस्को एक्ट आदि के तहत तीन मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के दौरान चोरों के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी की वारदात की खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर है.

चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुआ बदमाश
सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंचे

डीसीपी के अनुसार बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल नरेश की टीम चोरी किए गए मोबाइल फोन को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया.

जेल से छूट कर आया था बाहर

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था. इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता लगा कि यह पिछले साल दिसंबर में ही जेल से छूट कर आया था. इसके बाद पुलिस ने बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पर तीन मामले दर्ज

डीसीपी ने बताया कि इस पर बिंदापुर थाने में ही एक्साइज एक्ट और पोस्को एक्ट आदि के तहत तीन मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.