नई दिल्ली: दिल्ली की उपनगरी द्वारका में कई सोसाइटी हैं, जहां लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं. इन सोसाइटियों में सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस तमाम तरह के प्रयास करती हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने अब एक नया प्रयास शुरू किया है. जिसके अंतर्गत बेस्ट सिक्योर सोसाइटी का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. इसमें तीन बेस्ट सोसाइटी को पुलिस के टॉप लेवल के ऑफिसर एक समारोह में सम्मानित करेंगे.
इस प्रयास से दूसरी सोसाइटीयों में भी सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और वहां की आरडब्ल्यूए भी अपने आपको और बेहतर करने का प्रयास करेगी. इस बार भी द्वारका पुलिस, आरडब्लूए, फेडरेशन, द्वारका फोरम और अलग-अलग एनजीओ के गिने चुने प्रतिनिधि शामिल होकर जुटे हुए हैं. इसके लिए 27 महत्वपूर्ण पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 6 सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं. उन्ही 6 प्वाइंट से यह तय होगा कि इस बार द्वारका की टॉप थ्री सिक्योर सोसाइटी कौन-कौन सी होने वाली है?
इसे भी पढ़ें: ओमैक्स में आने वाली हर गाड़ी की पुलिस सघनता से कर रही चेकिंग
इस तरह का बेस्ट सिक्योर सोसाइटी कार्यक्रम को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य द्वारका को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाये रखना है, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी सुरक्षित रहें. सोसायटी के अंदर और बाहर किस तरह से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, इसको लेकर सबकुछ चेक किया गया है. खासकर सीसीटीवी कितना पावरफुल है, इन और आउट गेट पर बूम बैरियर कितना बढ़िया क्वालिटी का है, बाउंड्री वाली दीवार कितनी ऊंची है. लाइटिंग का कितना कारगर इंतजाम है और इसके साथ-साथ अब इस बार यह भी देखा जा रहा है कि फायर सेफ्टी के इंतजाम कितने कारगर हैं. इसी आधार पर 400 सोसाइटी और डीडीए फ्लैट्स में से सबसे बेस्ट तीन सोसाइटी को सिक्योर सोसाइटी का अवार्ड दिया जाने वाला है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: जसोला में सोसाइटी के गार्ड के साथ महिला की दबंगई, जमकर पीटा, फिर यूनिफॉर्म फाड़े, CCTV फुटेज वायरल