नई दिल्लीः मेहरम नगर में करबी आठ दशक पहले बनाया गया तालाब काफी समय से सूखा पड़ा था. इस वजह से इसकी हालत दिनों दिन जर्जर होती चली गयी. लोगों की मांग के बाद इस तालाब के जीर्णोद्धार किया गया अब सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.
तालाब की चारदीवारी के निर्माण के बाद, अंदर से भी तालाब को मूर्त और सुंदर रूप देने की कवायद की जा रही है. सालों पहले कभी इसमें काफी पानी भरा रहता था और पक्षी यहां अपनी प्यास बुझाने के लिए आया करती थी. लेकिन रख-रखाव के आभाव की वजह से यह तालाब धीरे-धीरे सूखता चला गया.
लेकिन अब इसका कायाकल्प किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी के जरिए दिल्ली में बढ़ा ट्री कवर, पेड़ काटने की बजाय उखाड़कर लगाए जा रहे हैं
तालाब के मुहाने को बनाने का काम चल रहा है. इस तालाब के पूरी तरह से बन जाने के बाद यहां के लोगों के पानी की कमी की समस्या भी कुछ हद तक हल हो जाएगी. जहां तक तालाब के रख-रखाव की बात है, तो इस पर ध्यान दिया जाएगा कि तालाब में पानी का स्रोत बना रहे. यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाएगी, जिससे यहां पानी की कमी ना हो. तालाब सुंदर और पानी से भरा रहे, साथ ही जमीन के अंदर भी पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके.