ETV Bharat / state

मेहरम नगर में तालाब का जीर्णाेद्धार हाेने से वाटर लेवल बढ़ने की उम्मीद

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:37 PM IST

दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे मेहरम नगर में आठ दशक से भी ज्यादा पुराना तालाब पिछले कई सालों से जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की बाट जोह रहा था. देर से ही सही, लेकिन दिल्ली सरकार की नजरें इस तालाब की दुर्दशा पर पड़ी और इसके जीर्णोद्धार के बाद अब सौंदर्यीकरण का काम करवाया जा रहा है.

मेहरम नगर में चल रहा तालाब का जीर्णाेद्धार
मेहरम नगर में चल रहा तालाब का जीर्णाेद्धार

नई दिल्लीः मेहरम नगर में करबी आठ दशक पहले बनाया गया तालाब काफी समय से सूखा पड़ा था. इस वजह से इसकी हालत दिनों दिन जर्जर होती चली गयी. लोगों की मांग के बाद इस तालाब के जीर्णोद्धार किया गया अब सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.

तालाब की चारदीवारी के निर्माण के बाद, अंदर से भी तालाब को मूर्त और सुंदर रूप देने की कवायद की जा रही है. सालों पहले कभी इसमें काफी पानी भरा रहता था और पक्षी यहां अपनी प्यास बुझाने के लिए आया करती थी. लेकिन रख-रखाव के आभाव की वजह से यह तालाब धीरे-धीरे सूखता चला गया.
लेकिन अब इसका कायाकल्प किया जा रहा है.

मेहरम नगर में तालाब का सौंदर्यीकरण.

इसे भी पढ़ेंः ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी के जरिए दिल्ली में बढ़ा ट्री कवर, पेड़ काटने की बजाय उखाड़कर लगाए जा रहे हैं

तालाब के मुहाने को बनाने का काम चल रहा है. इस तालाब के पूरी तरह से बन जाने के बाद यहां के लोगों के पानी की कमी की समस्या भी कुछ हद तक हल हो जाएगी. जहां तक तालाब के रख-रखाव की बात है, तो इस पर ध्यान दिया जाएगा कि तालाब में पानी का स्रोत बना रहे. यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाएगी, जिससे यहां पानी की कमी ना हो. तालाब सुंदर और पानी से भरा रहे, साथ ही जमीन के अंदर भी पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके.


नई दिल्लीः मेहरम नगर में करबी आठ दशक पहले बनाया गया तालाब काफी समय से सूखा पड़ा था. इस वजह से इसकी हालत दिनों दिन जर्जर होती चली गयी. लोगों की मांग के बाद इस तालाब के जीर्णोद्धार किया गया अब सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है.

तालाब की चारदीवारी के निर्माण के बाद, अंदर से भी तालाब को मूर्त और सुंदर रूप देने की कवायद की जा रही है. सालों पहले कभी इसमें काफी पानी भरा रहता था और पक्षी यहां अपनी प्यास बुझाने के लिए आया करती थी. लेकिन रख-रखाव के आभाव की वजह से यह तालाब धीरे-धीरे सूखता चला गया.
लेकिन अब इसका कायाकल्प किया जा रहा है.

मेहरम नगर में तालाब का सौंदर्यीकरण.

इसे भी पढ़ेंः ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी के जरिए दिल्ली में बढ़ा ट्री कवर, पेड़ काटने की बजाय उखाड़कर लगाए जा रहे हैं

तालाब के मुहाने को बनाने का काम चल रहा है. इस तालाब के पूरी तरह से बन जाने के बाद यहां के लोगों के पानी की कमी की समस्या भी कुछ हद तक हल हो जाएगी. जहां तक तालाब के रख-रखाव की बात है, तो इस पर ध्यान दिया जाएगा कि तालाब में पानी का स्रोत बना रहे. यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाएगी, जिससे यहां पानी की कमी ना हो. तालाब सुंदर और पानी से भरा रहे, साथ ही जमीन के अंदर भी पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.